9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश से प्रभावित गेहूं फसल का बीएओ व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि ने लिया जायजा

कटाई के बाद खेत में गिरे फसल का सर्वेक्षण कराया जा रहा है

– किसान सलाहकार को प्रभावित किसानों का रकवा सहित सूची बनाने का दिया निर्देश छातापुर. प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सरदार ने रविवार को बीएओ सुधाकर पांडेय के साथ कई पंचायतों का दौरा कर बारिश से प्रभावित हुए गेहूं फसल का जायजा लिया. जायजा लेने के क्रम में कटाई के बाद खेत में गिरे फसल की बर्बादी का आकलन किया गया. इस दौरान कृषि समन्वयक सुमन कुमारी, किसान सलाहकार सत्यनारायण राम, सरपंच नंदकिशोर यादव के अलावे कई किसान मौजूद थे. बीएओ के साथ राजेश्वरी पूर्वी, राजेश्वरी पश्चिम आदि पंचायतों में पहुंचे प्रमुख प्रतिनिधि ने प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की. उन्होंने बताया कि बारिश शुरू होने से पूर्व करीब 20 प्रतिशत फसल की कटाई हुई है. बारिश में भींगने के कारण खेत में गीरे फसल का दाना बर्बाद हो गया और उसमें अब अंकुर निकलने लगा है. लगातार कई दिनों से धूप नहीं निकलने के कारण फसल को सुखाना बेहद मुश्किल काम है. अभी भी मौसम का मिजाज सही नहीं है और फिर से बारिश होने की संभावना प्रबल है. ऐसे में पके और कटे फसल की बर्बादी देख प्रभावित किसान चिंतित हो गए हैं. बीएओ ने मौके पर मौजूद किसान सलाहकार को प्रभावित किसानों का रकवा सहित सूची बनाने का निर्देश दिया. इस संदर्भ में बीएओ ने बताया कि कई दिनों से धूप नहीं निकलने के कारण बारिश में लगातार भींगे फसल को तैयार करना मुश्किल है. कटाई के बाद खेत में गिरे फसल का सर्वेक्षण कराया जा रहा है. किसान सलाहकार को ऐसे किसानों की रकवा सहित सूची बनाने का निर्देश दिया गया है. प्रभावित किसानों की सूची को आवश्यक कार्यवाही के लिए जिला प्रशासन को भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel