13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध नर्सिंग होम व मेडिकल दुकानों पर छापेमारी, नर्सिंग होम सील

गुरुवार की देर रात पिपरा प्रखंड में की गयी कार्रवाई

– गुरुवार की देर रात पिपरा प्रखंड में की गयी कार्रवाई – बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को लेकर जिला प्रशासन सजग सुपौल. जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पिपरा प्रखंड के दुबियाही में संचालित एक अवैध नर्सिंग होम और दो अवैध मेडिकल दुकानों पर देर रात छापेमारी की. यह कार्रवाई अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार के निर्देश पर प्रखंड स्तरीय टीम द्वारा की गई. सूचना मिली थी कि दुबियाही स्थित कुलानंद चौक पर बिना लाइसेंस और बिना किसी वैध कागजात के एक तथाकथित डॉक्टर द्वारा मरीजों का ग़ैरकानूनी रूप से ऑपरेशन किया जा रहा है. सूचना की पुष्टि होते ही एसडीओ ने एक विशेष टीम गठित की, जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन्द्र पंडित, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील चंद्रा और प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक रतीश चंद्र झा शामिल थे. टीम जैसे ही छापेमारी स्थल पर पहुंची, संचालक और संबंधित डॉक्टर मौके से फरार हो गए. मानक सुविधाओं के बिना किया जा रहा था ऑपरेशन जांच के दौरान पाया गया कि कथित नर्सिंग होम में किसी भी प्रकार की बुनियादी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं थी. एक टूटे-फूटे अस्थायी घर में बेंच और टेबल पर हैलोजन लाइट की रोशनी में ऑपरेशन किया जा रहा था. यह स्थिति मरीजों की जान को गंभीर खतरे में डालने वाली पाई गई. मौके से मिले एक मरीज को आगे की बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए राघोपुर अस्पताल भेजा गया. वहीं नर्सिंग होम को तत्काल सील कर दिया गया. दो मेडिकल दुकानों पर भी कार्रवाई एक ही परिसर में चल रही दो मेडिकल दुकानों पर भी जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि वे बिना लाइसेंस और बिना किसी वैध दस्तावेज के संचालित की जा रही थी. इस पर एसडीओ के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर को मौके पर बुलाया गया और उनकी देखरेख में दवाइयों और अन्य सामग्री की जप्ती प्रक्रिया देर रात तक जारी रही. कड़ी कार्रवाई का निर्देश एसडीओ इंद्रवीर कुमार ने स्पष्ट कहा कि मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने चेतावनी दी कि सुपौल जिला में ऐसे सभी अवैध नर्सिंग होम, क्लिनिक और मेडिकल दुकानों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel