12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध नर्सिंग होम पर छापेमारी, संचालकों में मचा हड़कंप

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को नियमित जांच का निर्देश भी दिया गया है

सरायगढ़. डीएम सावन कुमार के निर्देश पर बुधवार को प्रखंड क्षेत्र में कई निजी नर्सिंग होम की जांच की गई. जांच दल में सिविल सर्जन डॉ ललन ठाकुर, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी शशि भूषण कुमार, बीडीओ अच्युतानंद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चंद्रभूषण मंडल, डॉ नुरोज आलम और लेखा प्रबंधक राजीव रंजन मिश्रा शामिल थे. जांच के दौरान ग्लोबल हॉस्पिटल सरायगढ़ में भर्ती मरीज काजल कुमारी और सुलोचना कुमारी से पूछताछ की गई. दोनों का ऑपरेशन 01 और 02 सितंबर को किया गया था. इसके अलावा आरके हेल्थ केयर सेंटर भपटियाही में केवल ओपीडी चलने की जानकारी मिली, लेकिन दोनों अस्पतालों के पास आवश्यक रजिस्ट्रेशन और कागजात नहीं पाए गए. वहीं, कोसी हॉस्पिटल सरायगढ़ के कागजात सही पाए गए और उसका संचालन नियमों के अनुसार पाया गया. सिविल सर्जन ने बताया कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में बिना रजिस्ट्रेशन के नर्सिंग होम चल रहे हैं, जो मरीजों का शोषण कर रहे हैं. ऐसे संचालकों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को नियमित जांच का निर्देश भी दिया गया है. छापेमारी अभियान की भनक मिलते ही कई नर्सिंग होम संचालकों ने अपने-अपने अस्पतालों में ताला लगाकर फरार हो गए. अचानक हुई इस कार्रवाई से निजी नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel