प्रतिनिधि, छातापुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित एलएन सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक उपप्रमुख संजय कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता के संचालन में हुई बैठक में गत बैठक की संपुष्टि की गई और लिए गये प्रस्ताव के विरुद्ध कृत कार्यवाही से अवगत कराया गया. वहीं प्रखंड क्षेत्र में संचालित विकास की योजना, सामाजिक सुरक्षा एवं जनकल्याण की योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी गई. तत्पश्चात सदन में सदस्यों ने अतिक्रमण, कृषि, स्वास्थ्य, विद्युत, बैंक, सहकारिता, जनवितरण, आवास सर्वेक्षण तथा पंचायत से कर्मियों की अनुपस्थिति इत्यादि समस्याओं को उठाया और इसके निदान की मांग की. बैठक की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में अतिक्रमण मुद्दे को लेकर सदस्यों ने खूब हंगामा किया. मधुबनी के मुखिया सीतानंद झा उर्फ सुनील बाबू, भीमपुर के मुखिया रंजन कुमार भारती सहित कई सदस्यों ने सड़क किनारे अतिक्रमण का मुद्दा जोर-शोर से उठाया. सदस्यों ने कहा कि मुख्यालय से लेकर एसएच 91 व एनएच 57 सहित ग्रामीण इलाके में सड़क किनारे की जमीन पर अतिक्रमण का दायरा दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है. जिसके कारण सड़क हादसे लगातार हो रहे हैं और जानमाल की क्षति भी हो रही है. पिछले दो पंचवर्षीय कार्यकाल के दौरान पंचायत समिति की बैठकों में इस विषय को प्रस्ताव में लिया गया, लेकिन उदासीन रवैया के कारण प्रस्ताव के आलोक में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अबतक नहीं हो पाई है. वहीं रामपुर के पंसस विमल झा ने कहा कि पंचायती राज नियमावली के तहत पंचायत समिति की सभी स्थायी समितियों का गठन नहीं होना और उसे क्रियाशील नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने सदन से इस दिशा में अविलंब सार्थक पहल करने की मांग रखी. कई सदस्यों ने आवास योजना के लिए सर्वेक्षण कार्य हेतु पंचायतों में व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने की आवश्यकता जताई. ताकि एक भी योग्य परिवार सर्वेक्षण से वंचित नहीं रहे. अधिकांश सदस्यों ने सभी जनप्रतिनिधियों को सर्वेक्षण कार्य से दूर रखने का आग्रह भी किया. बीडीओ डॉ गुप्ता ने सदन को बताया कि महत्वपूर्ण प्रस्तावों को सूचीबद्ध किया गया है. एक एक समस्याओं के निदान के लिए 15 फरवरी के बाद से आवश्यक कार्यवाही तथा क्रियान्वयन को गति प्रदान की जायेगी. बताया कि अतिक्रमण के मुद्दे को गंभीरता से लिया गया है. फरवरी माह के बाद अभियान चलाकर सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी. बताया कि 20 फरवरी के बाद पंचायत स्तर पर रोस्टर तैयार कर शिविर लगाने का निर्णय लिया गया. शिविर का उद्देश्य लाभार्थियों तक जनकल्याण व सामाजिक सुरक्षा से जुड़े योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. बताया कि 31 मार्च से सभी कर्मियों की आधार बेस हाजिरी बनेगी और ऑनलाइन उपस्थिति के अनुसार वेतन विवरणी तैयार होगा. बैठक में बीपीआरओ देश कुमार, बीसीओ सुनील कुमार, बीएसओ संतोष कुमार, स्वच्छता समन्वयक संजय कुमार, बीओआई शाखा प्रबंधक संतोष कुमार, एसबीआई शाखा प्रबंधक राजपाल सिंह, मनरेगा लेखापाल मदन कुमार, अंचल निरीक्षक श्याम नारायण मंडल, कृत्यानंद महात्मान, पूनम पाठक, छातापुर थाना से एसआई विजय राम, राजेश्वरी थाना से एसआई धर्मेंद्र कुमार के अलावे मुखिया सीतानंद झा, संजीत चौधरी, शंभू कुमार सिंह, बीबी साजदा खातून, शोभा देवी, गजेंद्र कुमार राम, रंजन कुमार भारती, पंसस विमल झा, ललिता देवी, मो नुरुद्दीन, राजकुमार सिंह, भवेश यादव, मनोज साह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है