11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्यपालक सहायकों का विरोध आंदोलन शुरू, सात से हड़ताल की चेतावनी

अपनी लंबित मांगों को लेकर कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया और सरकार की नीतियों के प्रति नाराजगी जताई

निर्मली. बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के बैनर तले बुधवार से निर्मली प्रखंड मुख्यालय में कार्यपालक सहायकों का विरोध आंदोलन शुरू हो गया. अपनी लंबित मांगों को लेकर कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया और सरकार की नीतियों के प्रति नाराजगी जताई. संघ की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 03 से 06 सितंबर तक सभी कार्यपालक सहायक काला बिल्ला पहनकर अपनी-अपनी ड्यूटी निभाएंगे. इस दौरान जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा. वहीं, 05 सितंबर को जिला स्तर पर विशेष प्रदर्शन का आयोजन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारियों के शामिल होने की संभावना है. विरोध प्रदर्शन में शामिल सहायकों गौतम कुमार, अनिल कुमार मेहता, मुकेश कुमार राम, अजीत कुमार, सूरज कुमार, शशि भूषण कुमार, रमन कुमार सहित अन्य ने आरोप लगाया कि सरकार लगातार उनकी जायज मांगों की अनदेखी कर रही है. सहायकों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने समय रहते पहल नहीं की तो 07 सितंबर से सभी कार्यपालक सहायक कलमबंद हड़ताल पर चले जाएंगे, जिससे आम जनता के लिए आवश्यक सरकारी सेवाएं प्रभावित होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel