छातापुर. भाकपा माले के राजव्यापी कार्यक्रम के तहत बुधवार को पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया. पशु चिकित्सालय परिसर में धरना व संबोधन के बाद पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल प्रखंड कार्यालय पहुंचे. जहां बीडीओ वेश्म में जाकर आठ सूत्री मांग पत्र समर्पित किया. बीडीओ ने मांगपत्र के आलोक में अग्रेतर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया. भाकपा माले किसान सभा जिलाध्यक्ष अच्छेलाल मेहता के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रखंड क्षेत्र के किसान, मजदूर, भूमिहीन व गरीब दर्जनों की संख्या में मौजूदगी देखी गयी. पार्टी का झंडा व बैनर लिये महिलाओं ने केंद्र व राज्य सरकार पर गलत नीतियों का आरोप लगाते जमकर नारेबाजी की. भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन देने, महा गरीबों को बिहार लघु उद्यमी योजना का लाभ देने, महिलाओं को सम्मान योजना के तहत 25 सौ रुपये प्रतिमाह देने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाकर तीन हजार रुपये प्रतिमाह करने तथा मनरेगा के तहत दो सौ दिन काम व छह सौ रुपये दैनिक मजदूरी कार्य स्थल पर भुगतान करने की मांग मुख्य रूप से शामिल है. प्रतिनिधिमंडल में भाकपा अंचल परिषद सचिव रघुनंदन पासवान, भाकपा माले के अशोक यादव, श्रवण यादव, नवलकिशोर, तारणी यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है