8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा: 330 किसानों को मिला परमिट

24 घंटे में वितरण का निर्देश

– 24 घंटे में वितरण का निर्देश सुपौल. जिला पदाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना एवं जिला स्तरीय कार्यपालक समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान योजना अंतर्गत एक कृषि यंत्र बैंक की स्थापना के साथ-साथ सामान्य कृषि यंत्रों के लिए ऑनलाइन प्राप्त कुल 3260 आवेदनों में से लॉटरी प्रणाली के माध्यम से परमिट निर्गत किए गए. लॉटरी के उपरांत विभिन्न कोटियों में कुल 330 परमिट जारी किए गए. जिसमें सामान्य कोटि के 238, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 58, अनुसूचित जाति के 03, अनुसूचित जनजाति के 02, कृषि यंत्र बैंक 01 किसानों को परमिट जारी किया गया. बैठक में जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि निर्गत सभी परमिट 24 घंटे के भीतर संबंधित कृषकों को हस्तगत कराना सुनिश्चित किया जाए. ताकि किसान समय पर योजना का लाभ उठा सकें. इसके साथ ही सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को लक्ष्य निर्धारित करते हुए निर्देशित किया गया कि योजना की शत-प्रतिशत उपलब्धि ससमय सुनिश्चित करें, जिससे जिले में कृषि यंत्रीकरण को मजबूती मिले और किसानों की उत्पादकता में वृद्धि हो. इस पहल से सुपौल जिले के किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, जिससे खेती अधिक सुलभ, समयबद्ध और लाभकारी बन सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel