सरायगढ़. प्रखंड मुख्यालय सभागार में गुरुवार को आयोजित विशेष बैठक में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्य के तहत छूटे हुए मतदाताओं का नाम जोड़े जाने की प्रक्रिया शुरू की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ अच्युतानंद ने की. बीडीओ ने जानकारी दी कि प्रखंड क्षेत्र के कुल 554 मतदाताओं का नाम आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं होने के कारण मतदाता सूची में नहीं जोड़ा जा सका था. इस संबंध में संबंधित मतदाताओं को नोटिस जारी किया गया था. नोटिस मिलने के बाद बड़ी संख्या में मतदाताओं ने अपने-अपने आवश्यक दस्तावेज जमा किए. जांचोपरांत जिनके दस्तावेज सही पाए गए, उनके नाम मतदाता सूची में जोड़े जा रहे हैं. इस प्रक्रिया से उन लोगों को राहत मिलेगी, जिनका नाम अब तक सूची से वंचित रह गया था. इस मौके पर नित्यानंद भार्गव, स्वच्छता समन्वयक अजय कुमार ठाकुर, आशीष कुमार, आवास पर्यवेक्षक अनमोल कुमार सहित अन्य प्रखंड कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

