वीरपुर. अनुमंडल क्षेत्र में रविवार की सुबह हुई बारिश ने नगर पंचायत क्षेत्र क़े गोल चौक से कुमार चौक तक जानेवाली सड़क पर जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. नगर क्षेत्र का यह सबसे महत्वपूर्ण सड़क है. इसी सड़क मार्ग में वीरपुर थाना, कौशिकी भवन और कोसी आईबी स्थित है. जहां प्रतिदिन अनुमंडल क्षेत्र क़े शीर्ष पदाधिकारी आते जाते हैं. इस सड़क निर्माण को मात्र दो महीने हुआ है. लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण क़े साथ साथ नाला निर्माण का कार्य किया जाना था. यदि सडक क़े साथ साथ नाला निर्माण किया गया होता तो इस सड़क पर जलजमाव की समस्या नहीं आती. पूछे जाने पर ईओ मयंक कुमार ने बताया कि बरसात से पहले पूरे शहर क़े पानी निकासी की व्यवस्था की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

