वीरपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. इसको लेकर कई कोषांग बनाए गए हैं. वहीं नामांकन को लेकर पांच अलग-अलग रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई है, जहां मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की तैनाती की गई है. छातापुर निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम नीरज कुमार ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी. नामांकन के दौरान 200 मीटर की दूरी पर किसी अनावश्यक लोगों की आवाजाही नहीं रहेगी. नामांकन के दौरान अधिकतम पांच लोग आ सकते हैं. नामांकन 20 अक्टूबर तक किया जाएगा. 21 अक्टूबर को स्कूटनी की जाएगी. 22 अक्टूबर तक नाम वापसी की प्रक्रिया की जाएगी. वहीं 23 अक्टूबर को उम्मीदवारों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

