13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्व के दौरान हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर

इस बैठक में भगवानपुर, रतनपुर एवं सातनपट्टी पंचायत में जनप्रतिनिधि एवं आमलोगों ने भाग लिया

– रामनवमी व ईद को लेकर रतनपुर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक रतनपुर. थाना परिसर में मंगलवार को थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह की अध्यक्षता में रामनवमी एवं ईद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में भगवानपुर, रतनपुर एवं सातनपट्टी पंचायत में जनप्रतिनिधि एवं आमलोगों ने भाग लिया. इस दौरान थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में रामनवमी एवं ईद मनाया जाएगा. जिसमें जनप्रतिनिधि एवं आमजनों की सहयोग की अहम भूमिका रहती है. हुड़दंग मचाने वाले व असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. ऐसे कोई असामाजिक तत्व जिसकी सूचना रतनपुर थाना पुलिस को दे. ताकि ससमय कार्रवाई की जाएगी. साथ ही डीजे पूर्णतः प्रतिबंध रहेगी एवं कहीं भी भोजपुरी अश्लील गाने नहीं बजेगी. यदि कही भोजपुरी गाने बजाकर अश्लीलता फैलाने व अफवाह फैलाने का यदि प्रयास किया जाएगा तो वैसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी. किसी भी प्रकार के हथियार का प्रयोग जुलूस के दौरान नहीं दिखना चाहिए वरना कार्रवाई की जाएगी. सभी चिन्हित जगहों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी. इस मौके पर सातनपट्टी मुखिया सुरेंद्र पासवान, भगवानपुर मुखिया बाल कृष्ण मेहता, रतनपुर सरपंच कृष्ण देव गोइत, सातनपट्टी पंचायत के सरपंच दिनेश राम, रतनपुर पूर्व मुखिया संजीव कुमार उर्फ मंटू मेहता, संजय मेहता, आलोक राज, मो मलंग, मो जलील मस्तान, सकलदेव पौद्दार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel