19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस-एसएसबी का संयुक्त फ्लैग मार्च, सीमा क्षेत्र में बढ़ाई गयी सुरक्षा

फ्लैग मार्च का नेतृत्व वीरपुर थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने किया

वीरपुर. नेपाल और अररिया जिले से सटे विभिन्न पंचायतों में गुरुवार को पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया. सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई का उद्देश्य सीमावर्ती इलाकों में शांति और सुरक्षा का माहौल बनाए रखना था. फ्लैग मार्च का नेतृत्व वीरपुर थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने किया. इसमें एसएसबी 45वीं बटालियन के सशस्त्र जवानों के साथ वीरपुर थाने की पुलिस टीम शामिल रही. मार्च की शुरुआत बसंतपुर प्रखंड के बनेलीपट्टी पंचायत से की गई, जो परमानंदपुर, कोचगामा, बलभद्रपुर, कुसहर और विशनपुर पंचायतों से होकर गुजरी. एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि समय-समय पर फ्लैग मार्च निकाला जाता है. ताकि लोगों में सुरक्षा की भावना बनी रहे. किसी भी तरह की अप्रिय घटना की आशंका को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि इस साल नेपाल में चुनाव होने हैं. खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के तीन आतंकियों के भारतीय सीमा में प्रवेश की आशंका है. इन्हीं कारणों से पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी किया गया है. सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel