– 24 नवंबर को बलुआ थाना क्षेत्र से गायब हो गई थी चारों छात्राएं – छात्रा के मोबाइल कॉल ट्रेकिंग के आधार पर पुलिस को मिली सफलता बलुआ बाजार. थाना क्षेत्र के विशनपुर शिवराम पंचायत के अलग-अलग जगहों से एक ही दिन अपहृत हुई चार छात्राओं को पुलिस ने दिल्ली से बरामद कर लिया है. पुलिस को यह सफलता छात्रा के मोबाइल कॉल ट्रेकिंग के आधार पर मिली है. मालूम हो कि 24 नवंबर को सभी छात्राएं अपने घर से स्कूल जाने के बहाने निकली थी. शाम चार बजे के बाद भी जब सभी छात्राएं घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उनकी खोजबीन की. लेकिन जब छात्रा का पता नहीं चला तो परिजनों द्वारा थाना में आवेदन देकर अपहरण का केस दर्ज कराया. आवेदन के आलोक में पुलिस केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई थी. आखिर पुलिस ने अपहृत चारों छात्रा को दिल्ली से बरामद कर शनिवार को थाना ले आई. हालांकि पुलिस के मुताबिक जब छात्रा से थाना में पूछताछ की गई तो उन्होंने पुलिस के सामने दिल्ली जाकर संगीत सीखने की बात स्वीकार की. थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि चारों छात्रा को दिल्ली से बरामद कर थाना लाया गया है. पुलिस ने चारों छात्रा को शनिवार को 164 के बयान के लिए न्यायालय भेज दिया. न्यायालय के बयान के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

