13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घरेलू कलह में हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस

घरेलू कलह में हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस

प्रेम विवाह के बाद हुआ अंत : कामत किशुनगंज में संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत

छातापुर. राजेश्वरी थाना क्षेत्र के कामत किशुनगंज गांव में रविवार की शाम एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है. मृतका 20 वर्षीया रंभा देवी, रितेश कुमार की पत्नी थी. बताया जाता है कि दोनों ने वर्ष 2022 में घर से भागकर अंतर्जातीय प्रेम विवाह किया था. घटना के करीब चार घंटे बाद गुप्त सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष युगल किशोर मौके पर पहुंचे और मृतका के पति को हिरासत में ले लिया.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोमवार पूर्वाह्न पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया है. घटना के बाद से ससुराल पक्ष के अन्य सदस्य फरार हैं, वहीं पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से मृतका के दरवाजे पर पहरा लगा दिया है. सोमवार को त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विभाष कुमार ने थानाध्यक्ष के साथ घटनास्थल का मुआयना किया और पड़ोसियों सहित मायके पक्ष से पूछताछ की.

सब्जी खत्म होने और खाना नहीं खाने पर हुआ था विवाद

मृतका और उसका पति बाहर रहते थे और अपनी दो वर्षीया पुत्री का जन्मदिन मनाने 12 सितंबर को गांव आए थे. बताया जाता है कि शनिवार दोपहर रसोई में सब्जी खत्म होने को लेकर रंभा का सास और ननद से विवाद हुआ था. इसके बाद उसने शनिवार रात और रविवार दिन भर खाना नहीं खाया. रविवार शाम करीब चार बजे इसी बात को लेकर फिर से तीखी बहस हुई. ससुराल पक्ष का दावा है कि रंभा ने कमरे में जाकर अंदर से किवाड़ बंद कर लिया और पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली.

हत्या और आत्महत्या के दावों के बीच उलझी जांच

चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस या किसी भी पक्ष के पास पंखे से लटकते शव का कोई फोटो या वीडियो साक्ष्य नहीं है. पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव नीचे रखा हुआ था. मृतका के भाई अरुण दास ने इसे हत्या का मामला बताते हुए आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है, हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि प्रेम विवाह के बाद से बहन से उनका संपर्क नहीं था.

क्या कहते हैं अधिकारी

थानाध्यक्ष युगल किशोर ने बताया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शव नीचे जमीन पर था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा. फिलहाल पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एसडीपीओ विभाष कुमार ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel