23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकअप ने ऑटो में मारी ठोकर, अररिया निवासी सवार की मौत

जख्मी चालक का अस्पताल में चल रहा इलाज

– जख्मी चालक का अस्पताल में चल रहा इलाज

प्रतापगंज. थाना क्षेत्र के चिलौनी उत्तर पंचायत स्थित बांस चौक के करीब एनएच 27 पर शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार की अनियंत्रित पिकअप ने एक ऑटो को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी. टक्कर इतना जबरदस्त था कि ठोकर लगने के साथ ही ऑटो पलट गयी. ऑटो में सवार एक 45 वर्षीय झाड़ु व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं ऑटो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी चालक का इलाज सीएचसी प्रतापगंज में चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना उस वक्त घटित हुई जब फारबिसगंज की ओर से झाडू लदा ऑटो सिमराही की ओर जा रहा था. उसी दौरान बांस चौक के निकट पीछे से तेज गति से आ रहा पिकअप ने आगे चल रहे ऑटो को टक्कर मार दी. इस घटना में जहां व्यवसायी मो हबीब ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. वहीं चालक मो नवाब गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार होने में सफल रहा. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. वहीं लोगों ने एनएच जाम कर दिया. मौके पर पुअनि दिलीप कुमार चौधरी पुलिसबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में कर जख्मी को इलाज के लिए सीएचसी भेजवाया. इस बीच जख्मी चालक ने अपने मोबाइल से घटना की सूचना घर वालों को भी दे दिया. पुलिस की जांच पड़ताल में मृतक और जख्मी ऑटो चालक की पहचान अररिया जिला के ओराही वार्ड 03 निवासी के रूप में हुई. मौके पर पहुंचे परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. करीब एक घंटे के बाद लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया गया. वहीं लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें