10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिकअप ने विद्यालय जा रही दो बच्चियों को रौंदा, एक की मौत, दूसरी गंभीर रूप से जख्मी

मृतक बच्ची के पिता रोजी रोजगार के लिए बाहरी प्रदेश में हैं

परिजन व ग्रामीणों ने हाइवे को किया जाम, आवागमन बाधित छातापुर. थाना क्षेत्र के डहरिया पंचायत स्थित दुर्गा चौक के समीप एसएच 91 पर शुक्रवार अपराह्न एक पिकअप ने विद्यालय जा रही दो बच्चियों को रौंद दिया. हादसे में एक बच्ची रवीना कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरी बच्ची को गंभीर हालत में उपचार के लिए सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया. दुर्घटना के बाद चालक पिकअप लेकर उत्तर दिशा की ओर भाग निकला. हादसे का शिकार दोनों बच्ची मृतका आठ वर्षीया रवीना कुमारी व जख्मी छह वर्षीया रिया कुमारी सगी बहन हैं, जो कि डहरिया वार्ड संख्या छह निवासी नीरज कुमार की पुत्री है. दुर्घटना में बच्ची की मौत से आहत परिजन व ग्रामीणों ने हाइवे को जामकर आवागमन को बाधित कर दिया. दुर्घटना व सड़क जाम की सूचना के बाद बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली. तत्पश्चात आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर व उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर तकरीबन डेढ़ घंटे बाद हाइवे से जाम को हटवाया जा सका. इधर बच्ची की असामयिक मौत के बाद मां खुशबू देवी, दादी शांति देवी, दादा तिलयानंद पासवान सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. बताया जाता है कि दोनों बहन करीब साढ़े नौ बजे प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति टोला दुर्गा चौक जा रही थी. जदिया की ओर से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप वाहन ने सड़क किनारे खड़ी दोनों बच्ची को रौंद दिया. साथ में एक और बच्ची आठ वर्षीया निधि कुमारी वाहन के चपेट में आने से बाल-बाल बच गई. जानकारी के मुताबिक मृतक बच्ची के पिता रोजी रोजगार के लिए बाहरी प्रदेश में हैं. मृतका रवीना तीन बहन व एक भाई में सबसे बड़ी थी. कहते हैं थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेजा गया है. वहीं दूसरी बच्ची मामूली रूप से जख्मी है. परिजन से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel