छातापुर. मां भवानी फर्टिलाइजर के प्रोपराइटर मुख्यालय निवासी पंकज कुमार भगत की माता रामदुलारी देवी का सोमवार की रात निधन हो गया. वह 68 वर्ष की थी और कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रही थी. निधन की जानकारी फैलते मंगलवार की सुबह अंतिम दर्शन के लिए श्री भगत के घर लोगों का तांता लगा रहा. पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए पूर्वाह्न काल कटिहार के मनिहारी घाट ले जाया गया. दिवंगत रामदुलारी देवी मृदुभाषी व मिलनसार स्वभाव की महिला थी. वह अपने पीछे तीन पुत्रों पंकज कुमार भगत, जयप्रकाश भगत जेपी व चंद्रप्रकाश उर्फ छोटू का भरा पूरा परिवार छोड़ गई है. शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में बीएओ सुधाकर पांडेय, शालीग्राम पांडेय, गोपालजी भगत, डॉ विपिन कुमार सिंह, केशव कुमार गुड्ड, गौरीशंकर भगत, सुशील कर्ण, सूरज चंद्र प्रकाश, शिवकुमार भगत, मकसूद मसन, प्रमोद कुमार यादव, विनोद भगत, नारायण चौधरी, सरोज कुमार सिंह, शिवलाल यादव, ज्ञानशंकर पांडेय, कृत्यानंद महात्मान आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है