10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिलचिलाती धूप व लू से घरों में दुबके लोग, स्कूली बच्चों की बढ़ी परेशानी

पेय पदार्थों की बढ़ी डिमांड

– मुख्य बाजार छोड़ अन्य जगहों पर छाया रहता है विरान – पेय पदार्थों की बढ़ी डिमांड सुपौल. लागातार तापमान में वृद्धि की वजह से भीषण गर्मी व तेज धूप के कारण लोगों का हाल बेहाल हो गया है. लू चलने से दोपहर के समय तो लोग घरों में दुबके रहने पर मजबूर हो रहे हैं. भीषण गर्मी के इस मौसम में लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से बदल गई है. सुबह व शाम के समय ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. गर्मी ज्यादा होने के कारण उल्टी, दस्त की बीमारियां भी बढ़ने लगी है. सबसे अधिक बच्चे व वृद्ध बीमार पड़ रहे हैं. अस्पताल में तीस से चालीस प्रतिशत मरीज बच्चे व वृद्ध देखे जा रहे है. जिन्हें सर्दी, खांसी व लू की वजह से शरीर में पानी का कमी देखा गया. गर्मी बढ़ने के बाद ठंडे पेय पदार्थों की डिमांड बढ़ गई है. बढ़ते तापमान से परेशान लोगों ने गर्मी से बचने के लिए कोल्ड ड्रिक, ठंडी लस्सी, बेल का शरबत, गन्ना का जूस, आइसक्रीम व अन्य पेय का सेवन कर रहे हैं. इस प्रचंड गर्मी में लोग नींबू का शरबत, शिकंजी, इत्यादि ठंडी चीजें पीकर शरीर को ठंडक प्रदान कर रहे हैं. अगवानपुर के कृषि मौसम वैज्ञानिक देवन कुमार चौधरी ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों तक तापमान इसी तरह बना रहेगा. शुक्रवार को अधिकतम 39.3 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कहा कि लोगों को इस समय लू से बचने की जरूरत है. सूर्य निकलते ही बढ़ती है गर्मी गर्मी के कारण लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है. पिछले चार दिनों से सुबह नौ बजते ही सूर्य देव अपना रौंद्र रूप धारण करने लगते हैं. दोपहर होते-होते गर्म हवाएं तेज हो जाती है. पंखा व कूलर की हवा भी लोगों को गर्म लगने लगी है. आवश्यक कार्यों के लिए ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं. दोपहिया वाहन चालकों को सफर करने में परेशानी हो रही है, गर्मी से बचने के लिए लोग कपड़ों से लिपटे हुए नजर आते हैं. स्कूली बच्चों में स्कूल पूर्व बच्चे व प्ले स्कूल के बच्चों को भारी परेशानी हो रही है. सुबह में तो बच्चे स्कूल चले जाते हैं. लेकिन दोपहर में घर आने पर बच्चे काफी थके नजर आते हैं. स्कूली बच्चों में छोटे-छोटे बच्चों के स्कूल के समय में बदलाव की जरूरत महसूस की जा रही है. जागरूक अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से परहेज कर रहे हैं. लू के थपेड़ों से लोग परेशान पिछले चार दिनों से गर्म हवा चलने के कारण लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. चार दिनों से गर्मी और लू के थपेड़ों ने आम जनजीवन को काफी प्रभावित किया है. हवाएं गर्म व शुष्क होती जा रही है. इनके चलने से ही लू के थपेड़े लोगों को परेशान कर रहे हैं. फिलहाल मौसम जानकारों का कहना है कि तापमान अभी कुछ दिनों तक इसी तरह बना रहेगा. जिससे गर्मी व लू लोगों को अभी और परेशान करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel