प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र में ईद पर्व और रामनवमी के दिन निकलने वाली शोभायात्रा को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता बीडीओ अमरेश कुमार मिश्र और थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने संयुक्त रूप से की. बीडीओ श्री मिश्रा ने प्रखंड क्षेत्र में रमजान के समापन पर ईद पर्व और रामनवमी के दिन निकलने वाली शोभा यात्रा को शांति, सद्भाव और आपसी भाईचारा के साथ सम्पन्न कराने की अपील की. उन्होंने कहा कि दोनों हीं पर्व भाईचारे और शांति सदभाव का पर्व है. इसे शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराना हम सबों का दायित्व बनाता है. प्रशिक्षु सीओ मुकेश कुमार यादव ने गणमान्य लोगों से ईद पर्व और रामनवमी को शांति और सौहार्द के वातावरण में सम्पन्न कराने का निवेदन किया. थानाध्यक्ष श्री झा ने कहा कि इस मौके पर डीजे बजाना प्रतिबंधित है. ऐसा करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने लोगों से अपील किया कि अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे. असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाई जाने वाली अफवाहों की सूचना मिले तो अविलंब पुलिस को सूचित करें. बैठक में मौजूद पूर्व विधायक लखन ठाकुर सहित गणमान्य लोगों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि प्रखंड क्षेत्र में हर पर्व आपसी सहयोग भाईचारे के साथ हमलोग निभाते आ रहे हैं. बैठक में पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव, मुखिया रणजीत प्रसाद यादव, प्रताप विराजी, कृष्ण प्रसाद मंडल, महानंद पासवान, विजय भुसकुलिया, उमेश गांधी, सुरेश दास, अनिल कुमार टीपू, अजीजुर्रहमान, बौआ नांग, ललित भगत, नारायण पादुका, सरपंच प्रवीण महतो, मो मजीद साफी, रीत नारायण कुसियैत, प्रदीप बसेदार पप्पू, श्याम यादव, विवेक यादव, दिलीप यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है