13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश के एकीकरण में सरदार पटेल का योगदान महत्वपूर्ण

एएलवाई कॉलेज में सरदार बल्लभभाई पटेल की मनाई गई जयंती

– एएलवाई कॉलेज में सरदार बल्लभभाई पटेल की मनाई गई जयंती – शिक्षक और छात्रों ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया नमन त्रिवेणीगंज एएलवाई कॉलेज में शुक्रवार को सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई. इसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार ने की. उन्होंने कहा कि भारत की स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका निभाने और भारत के 560 रियासत को एकसूत्र में बांधने में अहम योगदान देने के कारण सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती को हम राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हैं. हम सब उन्हें नमन करते हैं और राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता बनाए रखने का शपथ लेते हैं. कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. विद्यानंद यादव ने बताया कि आजादी के बाद राष्ट्र के समुचित विकास के लिए जाति, धर्म, संप्रदाय से हटकर देश की एकता एवं अखंडता को बरकरार रखना आवश्यक था. सरदार पटेल का स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आजादी के बाद भी आजीवन देश को एकसूत्र में बांधने का प्रयास संपूर्ण देशवासियों के लिए अनुकरणीय है. भारत सरकार द्वारा वर्ष 2014 से सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती 31अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया, तब से प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर को हमलोग राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं और राष्ट्रीय एकता का शपथ लेते हैं. कार्यक्रम में प्रो. अरुण कुमार, डॉ. अरविंद कुमार, प्रो. तरुण कुमार सिंह, प्रो. विनोद कुमार विमल, प्रो. राजकुमार यादव, प्रो. कुलानंद यादव, प्रो. शंभू यादव, प्रो.कुमारी पूनम, अनुपम कुमार, सुरेंद्र कुमार, भूषण कुमार, दिलीप दिवाकर, गगन कुमार, दिग्दर्शन, रंजन कुमार, बालकिशोर कुमार, नागेश्वर यादव, अशोक कुमार, प्रभात कुमार, मनोज कुमार, अनुप्रिया कुमारी, आस्था कुमारी, प्रियांशु कुमारी, सरिता कुमारी, सिमरन गोयल, मिनटी कुमारी, लवली कुमारी, बबली कुमारी रंजीत कुमार, अभिनव कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel