प्रतापगंज. सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को एकता दिवस के रूप में मनाई गई. थाना परिसर से थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. इससे पहले थानाध्यक्ष ने थाना में पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को संकल्प पाठ पढ़ाया. उन्होंने कहा कि भारत में एकता दिवस प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर को सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती पर मनाई जाती है. रन फॉर यूनिटी राष्ट्र की एकता की दिशा में आगे बढ़ने और एकता साझा लक्ष्य की ओर काम करने का प्रतीक है. यह एकता, विविधता और एक मजबूत एकजुट भारत के दृष्टिकोण के महत्व पर भी जोर देता है. बताया कि इसकी शुरुआत 2014 में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में की गई थी. इस दिन का मूल उद्देश्य सामुदायिक सेवा और स्वयं सेवा को बढ़ावा देना है. आज का दिन लोगों को देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के महत्व की याद दिलाता है. इस वर्ष यह दिन एक भारत आत्मनिर्भर भारत थीम पर मनाया जा रहा है, जो देश को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प को दर्शाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

