सुपौल. उधार सिगरेट न देने के विवाद में पान विक्रेता साजन कुमार की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में रविवार को पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव पीड़ित परिजनों के घर पहुंचकर उन्हें ढांढस बंधाया. पप्पू यादव ने घटना को इतना बड़ा जुल्म, अत्याचार और आतंक करार देते हुए कहा कि यह गुंडाराज या महाजंगल राज जैसा है और गरीब-छोटे व्यापारियों पर रोज़ाना अत्याचार हो रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि हत्या का मुख्य कारण स्थानीय दबंगों व कथित रूप से कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों का संरक्षण है. सांसद श्री यादव ने पीड़ित परिवार को 20 लाख मुआवजा तुरंत दिया जाए व घर में एक स्थायी नौकरी सुनिश्चित करने, स्पीड ट्रायल चलाकर 03 महीने में फांसी की सजा सुनिश्चित करने की मांग की. कहा जो भी दोषी है, वह जाति, धर्म से ऊपर है; हत्यारा होता है. उन्होंने कहा कि वे आचार संहिता के कारण चुनावी टिप्पणियां सीमित रख रहे हैं, पर पीड़ित परिवार के इलाज व रोजगार में पूरा सहयोग देंगे. पप्पू यादव ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस से भी कड़ी कार्रवाई की मांग की और कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, वे चैन से नहीं बैठेंगे. उन्होंने मामले में शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त जवाबदेही और राज्य सरकार से त्वरित मुआवजे की मांग दोहराई. परिवार ने सांसद के पहुंचने पर आभार जताया और मौके पर मौजूद लोगों ने न्याय की शीघ्र अपेक्षा भी व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

