21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में जख्मी एक युवक की मौत, एक की हालत गंभीर

अंदाजा लगाया जा रहा है कि घायल युवक अपराधी था और किसी घटना को अंजाम देने की नियत से हथियार अपने पास रखा हुआ था

जख्मी के पास से कट्टा बरामद राघोपुर. थाना क्षेत्र के विशनपुर दौलत पंचायत अंतर्गत भगता टोला के समीप एनएच 27 पर शुक्रवार की रात सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसमें से इलाज के क्रम में मौत हो गयी. जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं जब हाइवे की गश्ती दल की पुलिस द्वारा दोनों को रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया गया तो वहां इलाज के क्रम में एक युवक के पास से पुलिस ने कट्टा भी बरामद किया. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि घायल युवक अपराधी था और किसी घटना को अंजाम देने की नियत से हथियार अपने पास रखा हुआ था. घटना को लेकर मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार की रात्रि एक बाइक सहित दो युवक दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क किनारे पड़ा हुआ था. जिसके बाद हाइवे के गश्ती दल की नजर जैसे ही घायल युवकों पर पड़ी. पुलिस ने दोनों युवकों को रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुंचाया. जहां ड्यूटी पट मौजूद डॉक्टर द्वारा दोनों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया, लेकिन इसी बीच एक युवक के पास से कट्टा बरामद होने के बाद मामला और भी संदिग्ध हो गया. वहीं इलाज के क्रम में जाने के दौरान ही एक युवक की मौत हो गई. जिसकी पहचान राघोपुर थाना क्षेत्र के फिंगलास चकला वार्ड नंबर 14 निवासी 22 वर्षीय चंद्रहास कुमार के रूप में की गई. जबकि गंभीर रूप से जख्मी युवक की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के सखुआ वार्ड नंबर 2 निवासी 20 वर्षीय आनंद कुमार के रूप में किया गया. घटना की जानकारी देते हाईवे गश्ती दल के पुलिस पदाधिकारी अजीत सहनी ने बताया कि गश्त के दौरान एक राहगीर ने दुर्घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान एक युवक के पास से देसी कट्टा बरामद किया गया. बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक का कोई आपराधिक इतिहास था या नहीं और उसके पास हथियार कहां से आया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें