वीरपुर. एसएसबी 45वीं बटालियन सतना बीओपी के जवानों ने नाका ड्यूटी के दौरान 19 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है. जिसे वीरपुर थाना को सौंप दिया गया. पकड़े गये व्यक्ति की पहचान नगर पंचायत वीरपुर के वार्ड नंबर 08 निवासी रवि कुमार के रूप में की गई. जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गठित नाका दल ने बॉर्डर पीलर संख्या 202/02 के पास एक व्यक्ति को 19 ग्राम ब्राउन शुगर, एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. जिसे कागजी कार्यवाही के बाद वीरपुर पुलिस को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है