13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एबीवीपी ने निकाली ”विवेकानंद संदेश यात्रा”, नुक्कड़ नाटक से दिया सामाजिक संदेश

एबीवीपी ने निकाली 'विवेकानंद संदेश यात्रा', नुक्कड़ नाटक से दिया सामाजिक संदेश

एलएनएमएस कॉलेज से शुरू हुई यात्रा, स्वामी जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प

वीरपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई वीरपुर के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती को ”राष्ट्रीय युवा दिवस” के रूप में बड़े उत्साह के साथ मनाया. इस अवसर पर ”विवेकानंद संदेश यात्रा” का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र और युवाओं ने हिस्सा लिया. यात्रा के माध्यम से स्वामी जी के संदेशों को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने का प्रयास किया गया. यह संदेश यात्रा ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय के मुख्य द्वार से गाजे-बाजे के साथ शुरू हुई. नगर के विभिन्न मुख्य मार्गों और चौराहों से गुजरते हुए यात्रा पुनः महाविद्यालय परिसर पहुँची, जहाँ यात्रा का समापन एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक के साथ हुआ.

राष्ट्र विकास के लिए स्वामी जी के विचार जरूरी

इस अवसर पर परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सागर सत्या ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जीवन और उनके क्रांतिकारी विचार आज के युवाओं के लिए सबसे बड़े प्रेरणा स्रोत हैं. उन्होंने कहा कि स्वामी जी के बताए मार्ग पर चलकर ही राष्ट्र का सर्वांगीण विकास संभव है. युवाओं को आत्मबल और अनुशासन के साथ देश की सेवा में आगे आना चाहिए.

नुक्कड़ नाटक ने मोहा मन

यात्रा के उपरांत महाविद्यालय परिसर में आयोजित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से युवाओं ने स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों, शिक्षा और सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध संदेश दिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सुशील कुमार और पूर्व जिला प्रमुख पंकज कुमार सिंह ने भी युवाओं का उत्साहवर्धन किया.

कार्यक्रम में इनकी रही सक्रिय सहभागिता

इस आयोजन में मुख्य रूप से नगर मंत्री अभिषेक कुमार पाठक, कॉलेज इकाई अध्यक्ष सोनू कुमार यादव, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य आशीष कुमार यादव, भवेश झा, आशीष कुमार सिंटू, सत्येंद्र कुमार सुमन, सर्वेश कुमार और राहुल कुमार सहित परिषद के दर्जनों कार्यकर्ता और छात्र उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel