13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनएच 27 पर घने कोहरे का कहर, कंटेनर में पीछे से टकराया ट्रक

एनएच 27 पर घने कोहरे का कहर, कंटेनर में पीछे से टकराया ट्रक

यूपी के चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल,

लखनऊ से गुवाहाटी जा रहा था वाहन

राघोपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमराही बाजार स्थित एनएच 27 पर सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. कोहरा अधिक होने से दृश्यता बेहद कम थी, जिसके कारण पीछे से आ रहे एक छह चक्का ट्रक ने आगे चल रहे कंटेनर ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में छह चक्का ट्रक के चालक और उप चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

स्थानीय लोगों की तत्परता से दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है. घायल चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के उन्नाव निवासी 19 वर्षीय दीपू कुमार के रूप में हुई है. वहीं ट्रक के उप चालक उन्नाव निवासी 20 वर्षीय रौनक शुक्ला भी इस दुर्घटना में गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं.

धुंध के कारण नहीं दिखा आगे चल रहा वाहन

अस्पताल में उपचाराधीन घायल चालक दीपू कुमार ने बताया कि वे लखनऊ से माल लादकर गुवाहाटी की ओर जा रहे थे. सोमवार सुबह एनएच पर इतना घना कोहरा था कि कुछ ही दूरी पर स्थित आगे चल रहे कंटेनर ट्रक की स्थिति का सही अंदाजा नहीं लग सका. जब तक ब्रेक लगाने का प्रयास किया गया, तब तक ट्रक कंटेनर के पिछले हिस्से से जा टकराया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

पुलिस ने बहाल कराया यातायात

दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए एनएच 27 पर वाहनों का आवागमन बाधित रहा और गाड़ियों की कतार लग गई. सूचना मिलने पर राघोपुर थाना की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर किनारे करवाया, जिसके बाद आवागमन सामान्य हो सका. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel