9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दृढ़ संकल्प व सकारात्मक सोच से ही साकार होगा विकसित भारत का सपना: प्राचार्य

दृढ़ संकल्प व सकारात्मक सोच से ही साकार होगा विकसित भारत का सपना: प्राचार्य

केएन डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस पर एनएसएस का कार्यक्रम

राघोपुर. प्रखंड क्षेत्र स्थित केएन डिग्री कॉलेज राघोपुर में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में ”राष्ट्रीय युवा दिवस” का गरिमामयी आयोजन किया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन को युवाओं के लिए सफलता का मूल मंत्र बताया. कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो राम लखन प्रसाद द्वारा किया गया. अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार ने कहा कि युवा वर्ग राष्ट्र की रीढ़ होता है. दृढ़ संकल्प और सकारात्मक सोच के माध्यम से ही युवा विकसित भारत के सपने को हकीकत में बदल सकते हैं. उन्होंने छात्रों से अपने लक्ष्य के प्रति पूर्णतः समर्पित रहने का आह्वान किया.

स्वामी जी का जीवन ही उनका संदेश: प्रो राधा रमन

वरिष्ठ शिक्षक प्रो राधा रमन यादव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद का संपूर्ण जीवन ही एक संदेश है. आज की डिजिटल और आधुनिक पीढ़ी को उनके जीवन के संघर्षों और आध्यात्मिक चेतना से प्रेरणा लेनी चाहिए. एनएसएस के नोडल पदाधिकारी प्रो. रामकुमार कर्ण ने कहा कि भारत माता को वैभव के शिखर पर पहुँचाने की जिम्मेदारी युवा पीढ़ी के कंधों पर है.

समाज सेवा व नैतिक मूल्यों पर दिया जोर

समाजसेवी सचिन माधोगड़िया ने छात्र-छात्राओं को चरित्रवान बनने और नैतिक मूल्यों को जीवन में अपनाने की सीख दी. वहीं, भाजपा नगर अध्यक्ष उमेश कुमार ने कहा कि छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा का संकल्प भी लेना चाहिए, ताकि वे एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें. कार्यक्रम में प्रो बिपिन कुमार सिंह, देवनारायण पंडित, विनय कुमार, गायाधर प्रसाद यादव, उमेश प्रसाद यादव, अनिल कुमार शर्मा, सत्यम कुमार और मनोहर कुमार सहित दर्जनों एनएसएस स्वयंसेवक एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. समारोह का समापन राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के सामूहिक संकल्प के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel