– गुप्त सूचना पर भीमनगर और फतेहपुर सीमा चौकी के जवानों ने की कार्रवाई – जवानों ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, शराब तस्कर मौके से फरार वीरपुर. एसएसबी 45वीं बटालियन सीमा चौकी भीमनगर के जवानों ने नेपाली रुपये के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इसके अलावा सीमा चौकी फतेहपुर के जवानों ने 18 लीटर नेपाली शराब जब्त किया. हालांकि इस दौरान तस्कर मौके से फरार हो गया. द्वितीय कमान अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सीमा चौकी भीमनगर के जिम्मेवारी क्षेत्र में सीमा स्तंभ संख्या 206/7 के पास से नेपाली मुद्रा की तस्करी होने की संभावना है. इसके बाद चेकपोस्ट पर तैनात जवानों को सतर्क रहने को कहा गया. कुछ देर बाद एक स्कॉर्पियो को भारत से नेपाल की ओर जाते देखा गया. जवानों ने स्कॉर्पियो रोककर तलाशी ली तो सीट के नीचे छिपाकर रखे गए एक लाख नेपाली रुपए बरामद हुए. पूछताछ में स्कॉर्पियो पर सवार व्यक्ति ने नेपाली मुद्रा के विषय में कोई संतोषजनक जवाब या वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया. इसके बाद जवानों ने मौके से ही रुपए जब्त कर स्कॉर्पियो पर सवार नेपाल के भंटावाड़ी निवासी संजय सरदार को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि जब्त नेपाली मुद्रा और गिरफ्तार व्यक्ति को भीमनगर कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है. इसके अलावा सीमा चौकी फतेहपुर के जवानों ने गुप्त सूचना पर नाका ड्यूटी के दौरान 18 लीटर नेपाली शराब बरामद किया. हालांकि इस दौरान तस्कर मौके से फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

