वीरपुर इंडो नेपाल बोर्डर रोड में सिमरी गांव के समीप गुरुवार को कार और बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गयी. जबकि एक दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. मृत व्यक्ति की पहचान बसंतपुर वार्ड नंबर 13 निवासी 38 वर्षीय अभिषेक कुमार गुप्ता के रूप में की गयी. जबकि घायल की पहचान बसंतपुर वार्ड नंबर 08 निवासी 47 वर्षीय धनंजय सरकार के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार अभिषेक और धनंजय वीरपुर से सुपौल की ओर जा रहे थे. वही सुपौल की ओर से कार आ रही थी. इसी दौरान सिमरी गांव के समीप यह घटना घटी. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बाइक सबार दोनों घायल व्यक्ति को अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉ प्रीतम कुमार ने उपचार के दौरान अभिषेक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे घायल धनंजय को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिये रेफर कर दिया गया है. चिकित्सक डॉ प्रीतम कुमार ने बताया कि एक की मौत हो गई है वही दूसरे जख़्मी का प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर उपचार क़े लिये रेफर कर दिया गया है. दुर्घटना की सूचना पर वीरपुर थाना की ओर से सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह और राजीव सहनी ने अस्पताल पहुंचकर मामलेकी जानकारी ली. लाश का पंचनामा बनाकर लाश को पोस्टमार्टम क़े लिये सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना की सूचना पर बसंतपुर से सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. मृत परिजनों का रों रोकर बुरा हाल है. वीरपुर पुलिस ने तत्काल घटना में क्षतिग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि मृतक बसंतपुर प्रखंड कार्यालय क़े समीप फोटो स्टेट की दुकान चलाता था और सेंट्रल बैंक का सीएसपी चलाता था और इसी से उसके परिवार की आजीविका चलती थी. घायल को दरभंगा रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि कार सवार एक व्यक्ति वीरपुर डाकघर में अपना योगदान देने आ रहा था. मृतक की एक वर्ष पूर्व हुई थी शादी मृतक के परिजनों ने बताया कि अभिषेक की शादी एक वर्ष पूर्व प्रतापगंज की निशा कुमारी से हुई थी. मृतक अपने दो भाईयों में सबसे छोटा था और परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिये ग्राहक सेवा केंद्र चला रहा था. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

