सरायगढ़. भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग स्थानों से कुल 801 लीटर देसी नेपाली शराब बरामद किया. थाना अध्यक्ष संजय दास ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पूर्वी कोसी तटबंध के स्पर्श संख्या 29 के पास शुक्रवार की रात में तीन बाइक से चार शराब तस्कर जा रहा था. पुलिस को देखकर शराब तस्कर ने तीनों बाइक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने बाइक पर लदा 14 प्लास्टिक बोरा शराब बरामद किया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि 14 प्लास्टिक के बोरा में देसी नेपाली शराब 1260 बोतल में 378 लीटर शराब बरामद किया गया. थाना अध्यक्ष ने शराब तस्कर के विरुद्ध कांड अंकित कर जांच शुरू कर दिया गया है. दूसरी ओर पुलिस ने शनिवार की सुबह एनएच 27 पर चिकनी गांव के पास कोसी पुल की तरफ से आ रहे एक नेक्शन कार की तलाशी ली. कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया. कार में 12 प्लास्टिक के बोरा में कुल 423 लीटर देसी नेपाली शराब बरामद हुआ. थाना अध्यक्ष ने अज्ञात कार चालक के विरुद्ध कांड दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

