कटैया-निर्मली. पिपरा पुलिस ने लूटकांड मामले के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. मालूम हो कि पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 106 मार्ग पर महेशपुर – बिशनपुर के बीच पुल समीप बीते रविवार की रात दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने बाइक सवार तीन युवकों को भय दिखाकर तीन मोबाइल व एक एटीएम सहित 850 रुपये लूट लिया था. घटना के संबंध में बिशनपुर निवासी पप्पू कुमार साह द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया था कि वे अपने ससुराल महेशपुर से साला सुरेश कुमार और मित्र उमेश कुमार के साथ अपने घर बिशनपुर जा रहे थे. एनएच 106 मार्ग पर बिशनपुर और महेशपुर के बीच पुल के समीप दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने घेर लिया और तीनों आदमी के साथ में तीन मोबाइल सहित पैकेट में रखे करीब 850 रुपए लूट लिया. खेत की ओर भागने लगे तभी अचानक पिपरा की ओर से एक ट्रक आ रहा थी. जिसके रोशनी पर चारों बदमाशों को चेहरा देख पहचान कर लिया. जिसमें छतुपट्टी निवासी 20 वर्षीय शुभम कुमार और नीतीश कुमार व रौशन कुमार, जीवछपुर वार्ड नंबर 7 निवासी चंदू पासवान बताया गया है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित पप्पू कुमार साह के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में चारों आरोपी बदमाशों के विरुद्ध कांड संख्या 186/24 दर्ज कर किया गया था. जांच की जा रही थी. जहां बुधवार को एक आरोपी युवक शुभम कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत सुपौल भेज दिया गया. फरार चल रहे तीन आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है