13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

घटना से आक्रोशित लोगों ने एसएच 91 जाम कर किया प्रदर्शन

– जदिया थाना क्षेत्र के अनंतपुर चौक के पास गुरुवार रात की घटना – भोज खाकर पैदल वापस लौट रहा था वृद्ध, परिजनों में मचा कोहराम – घटना से आक्रोशित लोगों ने एसएच 91 जाम कर किया प्रदर्शन जदिया. जदिया-मीरगंज एसएच 91 पथ पर अनंतपुर चौक के पास गुरुवार की रात तेज रफ्तार बाइक चालक ने एक बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को परिजन इलाज के लिए जदिया ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि जदिया पंचायत के वार्ड 12 निवासी रघुनंदन यादव (62) गुरुवार की रात पड़ोस में भोज खाकर वापस पैदल घर लौट रहा था. इसी दौरान अनंतपुर चौक के पास तेज रफ्तार बाइक चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. इससे रघुनंदन यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद चालक बाइक छोड़कर फरार हो गया. टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे. लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए जदिया ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. परिजनों एवं ग्रामीणों ने शव को घर के पास सड़क पर रखकर एसएच 91 को जाम कर दिया. इसके कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष नंद किशोर नंदन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा जाम हटाया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मौके से मिली बाइक को जब्त कर थाना लाया गया. मृतक रघुनंदन यादव किसान था. उसकी मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. थानाध्यक्ष नंद किशोर नंदन ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि अब तक परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. जब्त बाइक के आधार पर बाइक सवार की पहचान गांव के पास ही के होने की बात सामने आ रही है. पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel