सुपौल. सदर थाना क्षेत्र के परसरमा गांव में सोमवार की शाम हुए सड़क हादसे में एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, परसरमा गांव के दुर्गा मंदिर के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतना भीषण था कि ई-रिक्शा पलट गया और उसमें सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतका की पहचान सदर थाना क्षेत्र के परसौनी गांव वार्ड 13 निवासी दरवेश्वर सिंह की 70 वर्षीया पत्नी अरूण देवी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि अरूण देवी सोमवार को सहरसा जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र स्थित राजेश्वर महादेव मंदिर में पूजा करने गयी थी. पूजा के बाद वह अन्य लोगों के साथ ई-रिक्शा से घर लौट रही थी. हादसा उस वक्त हुआ जब ई-रिक्शा परसरमा गांव स्थित दुर्गा मंदिर के पास पहुंचा. अचानक बलहा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. इसमें अरूण देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इधर, दुर्घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक परसरमा चौक की ओर फरार हो गया. पुलिस ने वाहन की तलाश शुरू कर दी है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

