14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन की ठोकर से नीलगाय घायल

वीरपुर-भीमनगर मार्ग में खोनटाहा स्थित कोल्ड स्टोर के पास सोमवार की शाम वाहन ने नील गाय को ठोकर मार दी.

वीरपुर. वीरपुर-भीमनगर मार्ग में खोनटाहा स्थित कोल्ड स्टोर के पास सोमवार की शाम वाहन ने नील गाय को ठोकर मार दी. इससे नीलगाय घायल होकर सडक के किनारे गिर गयी. राहगीरों ने इस घटना की सूचना वन प्रमंडल कार्यालय को दी. सूचना के बाद कर्मचारी को स्थल पर भेजा गया, लेकिन कर्मी के पास किसी प्रकार का संसाधन नहीं होने के कारण वह घायल नीलगाय को देखकर निगरानी करता रहा. इस बीच घटना की सूचना के बाद नीलगाय को देखने वाले लोगों का तांता लग गया. नीलगाय को घायल स्थिति से ले जाने के लिए प्रखंड पशुपालन विभाग के पदाधिकारियों से भी स्थानीय लोगों ने संपर्क किया, लेकिन ना तो पशुपालन विभाग से कोई कर्मी मौके पर आये और ना ही विभागीय पदाधिकारी. पूछे जाने पर पशु चिकित्सक डॉ रविन्द्र नाथ टैगोर ने बताया कि शाम पांच बजे के बाद हमारे सभी कर्मी चले जाते है. ऐसे मे नीलगाय का उपचार करना मुश्किल है. फिर भी प्रयास किया जायेगा. हालांकि, इस बीच पूरे एक घंटे तक नीलगाय सड़क किनारे तड़पती रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel