वीरपुर. रामनवमी के अवसर पर नगर पंचायत क्षेत्र में निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर शनिवार को ललित नारायण धर्मशाला में बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष सह मुख्य पार्षद सुशील कुमार ने की. जिसमें रामनवमी शोभा यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की गई. शोभायात्रा के अध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि रविवार को नगर में भव्य विराट शोभायात्रा निकाली जायेगी. जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने पर चर्चा की गयी. बताया कि शोभायात्रा को लेकर अलग-अलग दायित्व दिये गये हैं. ताकि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो. कार्यक्रम में अधौरी नृत्य के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के कलाकृतियों की झांकी भी निकाली जायेगी. बताया कि शोभायात्रा दिन के 1:00 बजे वीरपुर-बसमतिया रोड स्थित काली मंदिर से निकाली जायेगी. जो पुरानी बाजार हटिया चौक से होते हुए सुभाष चौक, कारगिल चौक, चकबंदी चौक, प्रोफेसर कॉलोनी, वर्मा सेल, फिजिकल मॉडलिंग सेंटर के रास्ते वीरपुर गोल चौक, पुरानी बाजार, भगत मोहल्ला, आईबी मोड़, एसडीओ आवास रोड, हॉस्पिटल मोड़ के रास्ते थाना रोड से राम-जानकी मंदिर तक पहुंचेगी. रामनवमी के अवसर पर आयोजित पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा. जिसके बाद मंदिर में अष्टयाम की शुरुआत की जायेगी. बैठक में संजीत सिन्हा, श्रवण पोद्दार, संजय मांझी, अजय सिंह, गौरव कुमार, अजय साह, सुरेन्द्र मेहता, विशाल भगत, सचिन सिंह राठौर, सागर सत्या आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है