23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोसी की राजनीति में नया कीर्तिमान, बिजेंद्र ने लिखा इतिहास

सुपौल से लगातार नौवीं बार बने विधायक

-सुपौल से लगातार नौवीं बार बने विधायक सुपौल. कोसी क्षेत्र की राजनीति में शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक बन गया. सुपौल विधानसभा की जनता ने एक बार फिर अनुभवी नेता बिजेंद्र पर भरोसा जताते हुए उन्हें लगातार नौवीं बार विधायक चुन लिया. यह केवल एक जीत नहीं, बल्कि क्षेत्रीय राजनीति में एक ऐसा कीर्तिमान है, जिसे तोड़ पाना आने वाले समय में किसी भी नेता के लिए आसान नहीं होगा. बिजेंद्र प्रसाद यादव ने 1990 में पहली बार सुपौल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत की थी. तब से लेकर आज तक, चुनावी माहौल, राजनीतिक समीकरण, पार्टी संरचना, मुद्दों और मतदाताओं के व्यवहार में कई बड़े बदलाव आए. विकास कार्य में अभिरुचि से जीता का जनता का दिल लेकिन जो नहीं बदला वह था जनता का उनके प्रति स्थायी विश्वास. यही कारण है कि लगातार नौ बार की यह जीत उन्हें राज्य के सबसे प्रभावशाली और लोकप्रिय जनप्रतिनिधियों की सूची में शीर्ष स्थान पर ले जाती है. राजनीतिक जानकार बताते हैं कि इतने लंबे समय तक जनता का विश्वास बनाए रखना आसान नहीं होता. इसके पीछे उनका जमीनी जुड़ाव, क्षेत्रीय समस्याओं को प्राथमिकता देना, विकास कार्यों में निरंतरता और जनता के दुख-दर्द में सक्रियता प्रमुख कारण रहे हैं. उनके नेतृत्व में इलाके में सड़क, पुल, शिक्षा, स्वास्थ्य और सिंचाई से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे हुए. जिसने आम लोगों के जीवन को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजेंद्र केवल विधायक नहीं, बल्कि सुपौल के जनमानस के विश्वसनीय संरक्षक की भूमिका निभाते हैं. यही कारण है कि हर चुनाव में उनका आधार और मजबूत होता गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel