– मरौना प्रखंड के ललमिनियां में ग्रामीणों की सांसद ने सुनी समस्याएं निर्मली. मरौना प्रखंड क्षेत्र की जनता को जल्द ही रेलवे की नई सुविधा मिलने वाली है. सांसद दिलेश्वर कामैत ने रविवार को घोषणा किया कि निर्मली-घोघरडीहा रेलवे लाइन पर बेलही में एक नया हाल्ट बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस मांग को लेकर उन्होंने लोकसभा में मुद्दा उठाया था. जिस पर रेल मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया है और रेलवे विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. सांसद मरौना प्रखंड के ललमनियां पंचायत के दौरे पर थे. जहां उन्होंने मुसहरी टोला स्थित सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से संवाद किया. इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली, पानी और राशन कार्ड जैसी बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं उनके सामने रखी. ग्रामीणों ने बताया कि अनुमंडल कार्यालय निर्मली में महीनों तक फाइलें लंबित रहती है. जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता. बताया कि महादलित बस्ती के कई घरों में बिजली बिल भुगतान नहीं होने से कनेक्शन काट दिए गये थे, जिससे लोगों में नाराजगी थी. इस पर सांसद ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर उपभोक्ताओं को भुगतान में रियायत देने और तुरंत बिजली बहाल करने के निर्देश दिए. इसे लेकर ग्रामीणों ने ताली बजाकर सांसद का अभिनंदन किया. सांसद ने जनता को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही विकास योजनाओं की भी जानकारी दी. कहा कि बेलही में हाल्ट बनने से यात्रियों को सहूलियत मिलेगी और बाजारों में रौनक बढ़ेगी. इसके अतिरिक्त सांसद ने पंचायत के विभिन्न जगहों पर जनता से संवाद किया. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, भोला मंडल, अमरदेव कामत, बजरंग कामत, प्रभाष कामत, लूटन कामत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

