23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छातापुर विस क्षेत्र से नीरज सिंह ने जीत का लगाया चौका

सभी वर्ग व समुदाय की महिलाओं ने एनडीए के पक्ष में भारी मतदान किया

– समर्थक और कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर मनाया जीत का जश्न – सुबह से लोग चुनाव परिणाम जानने के लिए टीवी व मोबाइल से चिपके रहे छातापुर. छातापुर विधानसभा के निवर्तमान विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह ने जीत का चौका लगाया है. मंगलवार को मतदान के बाद शुक्रवार को मतगणना के परिणाम में नीरज कुमार सिंह ने हजारों मत के अंतर से विजयी हासिल की. अंतिम दौर के मिले रुझान के बाद से ही मुख्यालय में पटाखों की शोर गुंजने लगी जो देर शाम तक सुनाई दे रही थी. जीत सुनिश्चित होने की जानकारी मिलते ही एनडीए कार्यकर्ता और समर्थक सड़क पर उतरने लगे. जगह-जगह जश्न मनाती भीड़ में नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतन राम माझी व उपेंद्र कुशवाहा जिंदाबाद के नारे लग रहे थे. समर्थकों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. लोगों ने बताया कि छातापुर से नीरज सिंह ने जीत का चौका लगाया है और इसबार भी उनका मंत्री बनना तय है. बिहार में मोदी, नीतीश की जोड़ी की सुनामी से एनडीए की प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी. बताया कि मतदाताओं ने नीतीश कुमार के सुशासन और डबल इंजन की सरकार पर भरोसा जताया है. मतदाताओं ने साबित कर दिया कि बिहार में बदलाव नहीं विकास चाहिए. सभी वर्ग व समुदाय की महिलाओं ने एनडीए के पक्ष में भारी मतदान किया. महिलाओं के अपार समर्थन के कारण ही यह चौंकाने वाला परिणाम सामने आया है. उधर, 14 नवंबर की सुबह का इंतजार कर रहे आमलोग दिनभर टेलीविजन स्क्रीन पर नजर बनाए रहे. मोबाइल पर मतगणना परिणाम का रुझान लेने का दौर चलता रहा. इस बार एनडीए व महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर रहने की चर्चा से लोग परिणाम जानने के लिए उत्सुक दिख रहे थे. प्रत्येक राउंड के परिणाम पर लोगों की नजर थी. कुछ राउंड में मतों के आगे-पीछे होने से स्थिति दिलचस्प बन रही थी. मतगणना संपन्न होने के बाद कार्यकर्ता व समर्थक नीरज सिंह के छातापुर आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. मौके पर सुशील कर्ण, रामटहल भगत, नरेश पूर्वे, जगदीश मंडल, गिरानंद पासवान, राजकिशोर गोस्वामी, राजेंद्र सिंह, राजेश जैन, बुल्लू मास्टर, टिंकू प्रसाद, सोनू भगत, कृष्णा कुमार, अभिषेक कुमार, विपूल कुमार, शिवम कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel