11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांसद ने अनुमंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण, कहा विशेषज्ञ चिकित्सक की कमी गंभीर समस्या

सांसद ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर दवा और भोजन की स्थिति की जानकारी भी ली

त्रिवेणीगंज. त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सांसद दिलेश्वर कामैत ने सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था की हकीकत सामने रख दी. निरीक्षण के क्रम में जहां उन्होंने कुछ व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया. वहीं डॉक्टरों की भारी कमी और मरीजों के रेफर किए जाने की समस्या को गंभीर बताया. निरीक्षण के दौरान सांसद ने अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं, डॉक्टरों की उपस्थिति, दवाइयों की उपलब्धता और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आउटडोर और इनडोर दोनों जगह मौजूद पाए गए. सांसद ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर दवा और भोजन की स्थिति की जानकारी भी ली. जिस पर मरीजों ने बताया कि उन्हें दवा और भोजन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में दवाइयों की कमी नहीं है. हालांकि कुछ दवाइयों की कमी जरूर सामने आई. इस संबंध में उन्होंने सिविल सर्जन से बात की. जिन्होंने आश्वासन दिया कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा मांग भेजते ही दवाइयां उपलब्ध करा दी जाएगी. लेकिन निरीक्षण के दौरान सांसद ने डॉक्टरों की कमी को एक गंभीर समस्या बताया. उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की अनुपस्थिति में मरीजों को समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा है. इसी कारण कई मरीज यहां रुकने के बजाय बड़े अस्पतालों की ओर रुख कर रहे हैं. मरीजों को बेवजह रेफर किए जाने के मुद्दे पर भी सांसद ने चिंता जताई. उन्होंने बताया कि हाल ही में हुई जिला स्तरीय बैठक में उन्होंने इस विषय को डीएम के समक्ष उठाया था. खासकर प्रसव मामलों और रोड एक्सिडेंट मामले में अधिक रेफर किए जाने को लेकर सांसद ने कहा कि अधिकांश रेफर होना उचित नहीं है. इस पर सिविल सर्जन को सख्त निर्देश दिए गए है कि इस स्थिति पर नियंत्रण किया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel