9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रतनपुर पैक्स में एक हजार एमटी क्षमता वाले गोदाम का सांसद ने किया उदघाटन

विगत वर्षों में रतनपुर पैक्स को बेहतर कार्य करने के लिए पांच लाख रुपये का पुरस्कार भी दिया था

– कहा ढाई हजार क्षमता वाले गोदाम की मिली है स्वीकृति रतनपुर. बसन्तपुर प्रखंड अंतर्गत रतनपुर पंचायत के पैक्स में 1000 एमटी गोदाम का उद्घाटन गुरुवार को मुख्य अतिथि सांसद दिलेश्वर कामैत ने फीता काटकर किया. वहीं मंचासीन अतिथियों को मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष संतोष मेहता, सरपंच कृष्णदेव गोईत, उप मुखिया संजय कुमार यादव समेत अन्य प्रबुद्ध लोगों के द्वारा गुलदस्ते, मिथिला पाग, माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में पंचायत के किसान, जनप्रतिनिधि समेत अन्य लोगों ने सांसद के समक्ष समस्या रखी. वहीं मुखिया संतोष मेहता ने मांग रखी कि पंचायत क्षेत्र में जल जमाव से किसानों करीब 200 एकड़ खेत की फसल प्रभावित होती है. बसन्तपुर प्रखंड में यूरिया का आवंटन बढ़ाया जाए. प्रखंड क्षेत्र के किसान मकई उत्पादन में अग्रणी है. चौक चौराहे पर सांसद कोटे से स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग रखी. जहां सांसद ने समस्या समाधान करवाने का आश्वासन दिया. सांसद ने कहा कि रतनपुर पैक्स में 1000 एमटी गोदाम का उद्घाटन किया गया है. जानकारी मिली है कि पूरे बिहार में 07 ऐसे 2500 एमटी क्षमता वाली गोदाम होगी. जिसमें रतनपुर पैक्स को भी इसके लिए स्वीकृति मिली है. प्रखंड क्षेत्र के किसानों के लिए सौभाग्य की बात है. विगत वर्षों में रतनपुर पैक्स को बेहतर कार्य करने के लिए पांच लाख रुपये का पुरस्कार भी दिया था. जहां इस पैक्स ने पूरे बिहार में छठा स्थान प्राप्त किया था. वीरपुर में रेलवे लाइन को लेकर उन्होंने कहा कि पहले प्रतापगंज से भीमनगर के लिए रेलवे लाइन का प्रोपजल दिया गया था. लेकिन दूरी अधिक हो जाती है. जबकि 1934 से पहले भीमनगर तक रेल की व्यवस्था थी, लेकिन 1934 में आई प्रलयकारी भूकंप में रेल लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी थी. रेल का जमीन भी है. ललितग्राम से वीरपुर तक नजदीक पड़ेगी. इसे सीमावर्ती क्षेत्र के वीरपुर में मिलाने के लिए सर्वे चल रही रही है. स्वीकृति की प्रक्रिया भी चल रही है. रेलमंत्री के द्वारा आश्वासन भी दिया गया कि नई रेलवे लाइन योजनाओं की स्वीकृति देकर ललितग्राम से वीरपुर तक बिछाने का काम करेंगे. कहा कि अपने इस कार्यकाल के दौरान ही स्वीकृति दिलाऊंगा. इस मौके पर जदयू के बसन्तपुर प्रखंड अध्यक्ष सह बसन्तपुर पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार खेड़वार, राघोपुर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बायसी पैक्स अध्यक्ष चंदन मेहता, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रौशन कुमार सिंह, आलोक राज, तपेश्वर मिश्र, पवन कुमार मेहता, चंदन कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel