24.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य शिविर में 2500 से अधिक लोगों ने करायी जांच

स्वास्थ्य शिविर में कुल 32 डॉक्टरों ने अपनी सेवा दी

Audio Book

ऑडियो सुनें

वीरपुर. मां जानकी स्वास्थ्य सेवा यात्रा एवं राष्ट्रीय चिकित्सा संगठन के तत्वावधान में बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर शनिवार से दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसका समापन रविवार को हुआ. इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य जांच करायी और नि:शुल्क दवाएं प्राप्त की. यह कार्यक्रम मां जानकी स्वास्थ्य सेवा यात्रा, सीमा जागरण मंच, विद्या भारती और सेवा भारती के सहयोग से संचालित हुआ. रविवार को नगर क्षेत्र के कारगिल चौक, फतेहपुर, मुसहरी टोला, बलुआ और सरस्वती शिशु मंदिर गोल चौक सहित विभिन्न स्थानों पर मेगा मेडिकल कैम्प लगाए गए. स्वास्थ्य शिविर में कुल 32 डॉक्टरों की टीम ने करीब 2500 लोगों का पंजीकरण कर विभिन्न रोगों की जांच की और नि:शुल्क दवाएं वितरित की. शिविर में मधेपुरा, सहरसा, भागलपुर, दरभंगा, खगड़िया और पटना से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी. समापन समारोह के दौरान सभी चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. स्थानीय आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन उत्तर बिहार के प्रमुख डॉ राजेश कुमार झा ने बताया कि इस दिन बिहार के 75 स्थानों पर एक साथ मेगा मेडिकल कैंप आयोजित किए गए. कहा कि समाज की वास्तविकताओं से परिचित होना ही इस सेवा यात्रा का मुख्य उद्देश्य है. यह अभियान राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर संचालित होता है, जिसमें विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के तृतीय और चतुर्थ वर्ष के छात्र भी सेवा भाव से सहभागी बनते हैं. विभाग संचालक बुधेश्वर शर्मा ने बताया कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन पिछले वर्षों में भी किया गया है और इस बार भी सेवा भाव से चिकित्सकों ने जरूरतमंदों की सेवा की है. उन्होंने वीरपुर वासियों की ओर से चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और सीमा जागरण मंच के अनेक स्वयंसेवक उपस्थित रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ विवेकानंद (आरोग्य भारती उत्तर बिहार), डॉ सागर, डॉ जेएल शर्मा, डॉ अभिषेक कुमार सहित सभी चिकित्सकों तथा संघ के जिला प्रचारक राहुल राजदेव, विनय सिंह, चंचल सिंह, विजय गुप्ता, सुमित कुमार, संजीत सिन्हा, एक नारायण, सुनील प्रसाद और शिवानी देव ने विशेष योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel