वीरपुर अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में सोमवार को अग्निशमन विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान एएनएम स्कूल की छात्राओं और आम लोगों को आग से सुरक्षा के प्रति सजग रहने की जानकारी दी गई. कार्यक्रम के अंतर्गत मॉकड्रिल का आयोजन कर आग लगने की स्थिति में बचाव और अग्निशमन के तरीकों का प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व अग्निशमन विभाग की अनुमंडल पदाधिकारी खुशबू कुमारी ने किया. उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक वीरपुर अनुमंडल क्षेत्र में अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके तहत प्रत्येक दिन विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. अस्पताल परिसर में आयोजित मॉकड्रिल के दौरान अग्निशमन कर्मियों ने लोगों को बताया कि आग की लपटें उठने पर जूट या सूती कपड़े को पानी में भिगोकर आग को काबू में किया जा सकता है. वहीं, सिलेंडर में आग लगने की स्थिति में गीले कपड़े और बाल्टी के पानी का उपयोग कर आग बुझाने का तरीका भी सिखाया गया. कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि आग लगने की स्थिति में घबराने के बजाय धैर्य और संयम बनाए रखना जरूरी है. इस दौरान एएनएम की प्रशिक्षु छात्राओं ने अग्निशामक यंत्रों के प्रायोगिक उपयोग की जानकारी ली और आग से सुरक्षा के उपायों को सीखा. लोगों को फायर स्टेशन का मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया गया ताकि आपात स्थिति में तुरंत सहायता ली जा सके. अस्पताल प्रबंधन के अविनाश कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्राओं और आम लोगों को आग से निपटने के सही तरीके सीखने को मिलते हैं, जो जीवन रक्षा में सहायक होते हैं. मौके पर सहायक अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी ददन कुमार सिंह, प्रधान अग्निक रजित कुमार, सुबोध कुमार, राजा कुमार, सिंकु कुमार, आलोक कुमार, मनीष कुमार, प्रमोद कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

