त्रिवेणीगंज. अनुमंडलीय अस्पताल की बदहाल व्यवस्था उस वक्त उजागर हो गई जब जदयू विधायक सोनम रानी ने शुक्रवार की रात औचक निरीक्षण किया. अस्पताल की अव्यवस्था देखकर विधायक का गुस्सा फूट पड़ा. बेड पर बिछी चादरों पर खून के धब्बे, गंदगी, अव्यवस्थित वार्ड और स्वास्थ्य सेवाओं की लचर स्थिति ने सिस्टम की पोल खोल दी. निरीक्षण के दौरान विधायक ने अस्पताल परिसर से ही सिविल सर्जन और अन्य उच्चाधिकारियों को फोन कर कड़ी नाराजगी जताई. वहीं प्रभारी उपाधीक्षक डॉ इंद्रदेव यादव और संबंधित एनजीओ की जमकर क्लास लगाई. विधायक सोनम रानी ने कहा कि अगर व्यवस्था नहीं सुधरी तो विधानसभा में अस्पताल की बदहाली का मुद्दा उठाऊंगी. स्वास्थ्य मंत्री से भी मिलूंगी. निरीक्षण के दौरान यह भी बात सामने आई कि मरीजों को साफ कंबल तक नहीं मिल पा रहे है. इस पर प्रभारी उपाधीक्षक ने सफाई देते हुए कहा कि मरीज कंबल नहीं लेते, साथ ही डॉक्टरों की कमी का रोना रोते हुए उन्होंने कहा कि डॉक्टर यहां रहना नहीं चाहते हैं. जिला 20 सूत्री सदस्य सिकन्दर सरदार ने सवाल उठाया कि जब अस्पताल में पर्याप्त डॉक्टर हैं तो फिर सिर्फ एक ही ओपीडी क्यों चलाई जा रही है? निरीक्षण के दौरान प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मो कमाल खान, रोगी कल्याण समिति सदस्य अनिल चौधरी, सुधीर मेहता सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

