– अभियंत्रण महाविद्यालय में विशेष कार्यक्रम का किया गया आयोजन सुपौल. महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार पटना के निर्देशानुसार संकल्प जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन योजना अंतर्गत चल रहे 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के समापन अवसर पर शुक्रवार को अभियंत्रण महाविद्यालय, सुपौल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग एवं गणित स्टेम क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया व जागरूकता परामर्श सत्र आयोजित हुआ. कार्यक्रम में लैंगिक विशेषज्ञ नीतु कुमारी ने समाज में लिंग के आधार पर हो रहे भेदभाव पर प्रकाश डाला. वहीं वन स्टॉप सेंटर के अधिवक्ता इन्द्रजीत कुमार आजाद ने बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बनाए गए विभिन्न कानूनों की जानकारी दी. जिला मिशन समन्वयक हरिनारायण कुमार ने महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए जिला हब द्वारा किए जा रहे कार्यों के साथ-साथ संविधान के अनुच्छेद 14 के अंतर्गत समानता के अधिकार पर भी छात्राओं को अवगत कराया. प्रतिभा, केंद्र प्रशासक ने सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. छात्राओं ने कार्यक्रम के दौरान महिलाओं एवं पुरुषों के बीच लैंगिक असमानता जैसे विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए. इस मौके पर इंजीनियरिंग क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली तीन छात्राओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से जुड़े लोगोयुक्त मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इसमें आर्या कुमारी को प्रथम, मालमिका कुमारी को द्वितीय एवं अपर्णा कुमारी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक रुपम कुमारी, मो तारिक सिद्दीकी, अधिवक्ता इन्द्रजीत कुमार आजाद, लेखा सहायक सुशांत कुमार, डॉ गोपाल कृष्णा, डॉ चन्द्रशेखर कुमार, डॉ रौशनी, डॉ अमृता सहित बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

