वीरपुर. नगर पंचायत स्थित ललित नारायण धर्मशाला में रामनवमी पर्व मनाने को लेकर बुधवार की देर शाम बैठक की गई. बैठक में नगर के प्रबुद्धजन एवं व्यापारी वर्ग के लोगों ने भाग लिया. बैठक में रामनवमी की तैयारी को लेकर कमेटी का गठन किया गया. चर्चा की गई कि किस प्रकार रामनवमी को भव्य तरीके से मनाया जाय. सर्व सम्मति से नगर पंचायत मुख्य पार्षद सुशील कुमार को कार्यक्रम का अध्यक्ष बनाया गया. वहीं उपाध्यक्ष सुरेंद्र मेहता, संजय मांझी,चंदन देव, सुबोध शर्मा, सचिव पंकज चौधरी, उपसचिव बालकृष्ण यादव,अजीत गुप्ता, कमल सिंह, संजीत सिन्हा, कोषाध्यक्ष मिथलेश गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष सुमित झा को बनाया गया. तैयारी के लिए विभिन्न प्रकार की सामग्री और बाहर से विशेष तौर पर कलाकारों के आगमन पर भी चर्चा हुई. मुख्य पार्षद सुशील कुमार ने बताया कि पिछले कई वर्षों से नगर में रामनवमी को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है. इस वर्ष भी 06 अप्रैल को नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसी क़े निमित्त तैयारी को लेकर आज महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. जिसमे कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. बैठक में संजीत सिन्हा, बालकृष्ण यादव, संजय मांझी, श्रवण पोद्दार, प्रताप सिन्हा, चन्दन देव, रणजीत सिंह, कमल सिंह, अजय सिंह, सुरेन्द्र मेहता, मनीष सिंह, अभय सिंह, दिव्यांशु शेखर, नितेश जाय, मिथिलेश गुप्ता आदि दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

