7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूढ़ी अधिकार महासम्मेलन की सफलता को लेकर बैठक

बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि महासम्मेलन के माध्यम से सूढ़ी समाज अपनी आवाज बुलंद करेगा

राघोपुर. अखिल भारतीय सूढ़ी (वैश्य) संगठन के बैनर तले रविवार को सिमराही बाजार स्थित देबू महासेठ के आवास पर राष्ट्रीय संयोजक डॉ वरुण कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में आगामी 08 जून को पटना के बापू सभागार में आयोजित होने वाले सूढ़ी अधिकार महासम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करने और अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर व्यापक चर्चा की गई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद डॉ वरुण कुमार सहित सह संयोजक सुनील गड़ाई, कोषाध्यक्ष बिष्णु प्रसाद महतो, प्रदेश प्रवक्ता पप्पू कुमार नायक, अवधेश भगत, नवल बाबू और राजेश कुमार का गर्मजोशी से फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि महासम्मेलन के माध्यम से सूढ़ी समाज अपनी आवाज बुलंद करेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य सूढ़ी जाति को अत्यंत पिछड़ा वर्ग की अनुसूची-1 में शामिल कराना, साथ ही सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्र में उचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित कराना है. वक्ताओं ने समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में पटना पहुंचकर अपनी एकजुटता और ताकत का प्रदर्शन करें, जिससे सरकार को समाज की मांगों पर ध्यान देने के लिए मजबूर किया जा सके. इस मौके पर जिला संयोजक दिलीप पूर्वे, सह संयोजक विकास आनंद, संतोष प्रधान, बिष्णुदेव महतो, तारकेश्वर प्रधान, विष्णु महतो, पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष कमलेश प्रधान, दीपक राऊत, नवीन कुमार नायक, हरिओम कुमार, बबलू महतो, रंजीत महासेठ समेत कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel