सुपौल. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार अनंत सिंह के निर्देशानुसार गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मो अफजल आलम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी लोक अदालत (13 सितंबर 2025) को सफल बनाना था. इस दौरान बैंक ऋण एवं सरकारी योजनाओं के तहत वितरित ऋण की वसूली तथा लोन सेटलमेंट संबंधी मामलों पर विस्तार से चर्चा हुई. सचिव ने सभी बैंक प्रबंधकों से अपील की कि लोक अदालत में अधिक से अधिक ऋण मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करें, ताकि बकाया राशि की वसूली तेजी से हो सके और आम लोगों को भी राहत मिले. बैठक में मुख्य रूप से लीड बैंक मैनेजर (एसबीआई) राजीव झा, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, एक्सिस बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, आईडीबीआई बैंक सहित सभी प्रमुख बैंकों के प्रबंधक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

