13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं की बैठक, मानदेय बढ़ाने की उठी मांग

बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रंजू कुमारी ने की

पिपरा. मुख्यालय स्थित विवाह भवन में गुरुवार को बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रंजू कुमारी ने की. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष कुमारी गीता, प्रदेश मीडिया प्रभारी रामसागर साह, जिला अध्यक्ष बबीता झा समेत सभी प्रखंड अध्यक्ष मौजूद रहीं. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कुमारी गीता ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं के हित में जो बात करेगा, वही विधानसभा पर राज करेगा. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सेविकाओं से प्रतिदिन 12 घंटे काम लिया जाता है, लेकिन मानदेय मात्र 7 हजार और सहायिका को 04 हजार रुपये दिया जाता है, जो पूरी तरह अन्यायपूर्ण है. उन्होंने घोषणा की कि अब संघर्ष सड़क से लेकर संसद तक और कार्यालय से न्यायालय तक चलेगा. साथ ही कहा कि गुजरात हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाया जाएगा. बैठक में प्रीति कुमारी, संजू कुमारी, लीना कुमारी, सरोज कुमारी, ज्योति कुमारी, गीता कुमारी, मीरा कुमारी, निर्मला कुमारी, देवनारायण मंडल सहित बड़ी संख्या में सेविका-सहायिकाएं शामिल हुईं. मंच का संचालन तेजनारायण साह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel