21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

दवा दुकानदार को गोली मारी, हालत नाजुक

जख्मी दवा कारोबारी के परिजनों ने अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराया है

Audio Book

ऑडियो सुनें

सुपौल. सदर थाना क्षेत्र के सुखपुर में रविवार की सुबह दुकान खोलने के दौरान दवा व्यापारी को बदमाश ने गोली मार दी. गोली व्यापारी के सीने में लगी. जिसे परिजनों व ग्रामीणों द्वारा आनन फानन में परिजनों ने जख्मी व्यवसायी को सदर अस्पताल लाया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया. फिलहाल शहर के अनंत प्रेरणा हॉस्पिटल क्लिनिक में इलाजरत हैं. घटना रविवार सुबह 08 बजे उस वक्त घटी जब सुखपुर वार्ड 13 के अरविंद उर्फ पप्पू सिंह दुकान खोलने घर से आए थे. इसी क्रम में गांव के ही एक युवक उनपर गोली चला दी. जख्मी दवा कारोबारी पप्पू सिंह के पुत्र बंटी सिंह ने बताया कि उसका पिता सुबह घर से दुकान खोलने के लिए आए थे. करीब साढ़े 07 बजे अचानक से उनका गोतिया रंजीत उर्फ टिंकू वहां आ धमका और पिता को गोली मारकर फरार हो गया. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से सुखपुर के लोग काफी दहशत में हैं और व्यापारी खौफ़जदा हैं. वही दवा कारोबारी के बहनोई मनोज सिंह ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसके साले पर गोली चलाने वाला रंजीत उर्फ टिंकू ने बाइक में भी आग लगा दी थी. हालांकि स्थानीय स्तर पर पंचायती कर मामला को रफा दफा कर दिया गया था. वह काफी मनबढ़ू किस्म का लड़का है. वह ना सिर्फ स्मैक और शराब पीता है बल्कि इसका कारोबार भी करता है. उधर, सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर तहकीकात कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. लेकिन जख्मी दवा कारोबारी के परिजनों ने अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराया है. शिकायत के बाद पुलिस तेज गति से कार्रवाई करेगी. गांव में चर्चा, नशीली दवा का विरोध करने की मिली सजा गोलीबारी की घटना के बाद सुखपुरा में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है. लोगों का कहना था कि पप्पू सिंह नशे के कारोबार का विरोध करता था. यह बात आरोपी युवक को नागवार लगा और उसने उसे गोली मार दी. ग्रामीणों की माने तो व्यापक पैमाने पर इलाके में नशे का कारोबार हो रहा है. जिसका नेटवर्क काफी दूर-दूर तक है लेकिन पुलिस की पहुंच इससे काफी दूर है. इसके चलते ही नशे के कारोबार से जुड़े लोगों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel