20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महद्दीपुर वार्षिक मेला का हुआ भव्य शुभारंभ, प्रखंड प्रमुख ने किया उद्घाटन

उद्घाटन पश्चात प्रखंड प्रमुख ने मेला परिसर में घुमकर व्यवस्थाओं का मुआयना किया

छातापुर. प्रखंड के माधोपुर वार्ड स्थित महद्दीपुर वार्षिक मेला का भव्य शुभारंभ गुरुवार को किया गया. प्रखंड प्रमुख आशिया देवी ने फीता काटकर मेला का उद्घाटन किया. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सरदार, डॉ सरयुग सरदार सहित इलाके कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य के अलावे बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. उद्घाटन पश्चात प्रखंड प्रमुख ने मेला परिसर में घुमकर व्यवस्थाओं का मुआयना किया. मौके पर मौजूद मेला मालिक इमरान खान से मेला आने वाले लोगों के सुरक्षा व सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने का अनुरोध किया. वहीं प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सरदार ने कहा कि मेला का अर्थ मेल जोल होता है. अर्थात मेला विभिन्न जगहों से आने वाले सगे संबंधी व जान पहचान वाले लोगों को एक-दूसरे से मिलने का मौका मिल जाता है. उन्होंने आयोजन कमेटी को मेला के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं दी. वहीं मदन श्रीवास्तव, हरेराम चौधरी आदि ने कहा कि ऐतिहासिक महद्दीपुर मवेशी मेला स्वर्णिम इतिहास रहा है और कोशी के अलावे सीमांचल व मिथिलांचल क्षेत्र में भी यह सुप्रसिद्ध है. बीते कालखंड में मेला की पहचान मिटने के कगार पर आ गया था. परंतु स्थानीय युवाओं ने मेला की पहचान को फिर से पुनर्जीवित कर दिया है. बीते तीन वर्षों से लगातार मेला लग रहा है और भारी संख्या में लोग मेला का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं. मेला के संवेदक इमरान खान ने बताया कि महद्दीपुर का ऐतिहासिक मवेशी मेला की पहचान अब मीना बाजार व डिजनी लैंड मेला के रूप में है. यहां विभिन्न प्रकार के झूला, खेल तमाशा, जादूगर सहित कई प्रकार के खासकर बच्चों के लिए मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराये गये हैं. लजीज व मनपसंद व्ययंजनों की दर्जनों दुकानें भी सज गई हैं. आगामी दिनों में मनोरंजन के और भी साधन उपलब्ध कराये जायेंगे. राजेश चौधरी के संचालन में हुए उद्घाटन समारोह में सुरों की महफिल भी सजी. जहां सिंगर साधना एवं मोनू ने स्वागत गान सहित कई गीत गाकर शमा बांध दिया. एक महीने तक लगने वाले मेला का शुभारंभ होने से इलाके वासियों में उमंग व उत्साह का माहौल बन गया है. मौके पर पंसस भवेश यादव, जनीफ खान, वकील यादव, हरेराम चौधरी, रामटहल भगत, अलिशेर, मंजर खान, मदन श्रीवास्तव, सरपंच अरविंद शर्मा, मो जावेद, मो जनाब, फकरूद्दीन उर्फ फटकन, संजीव शर्मा, अमर कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel